logo-image

केंद्र सरकार की योजना को 'पलीता', खुले में पड़ी जंग खा रही दिव्यांगों को दी जाने वाली ट्राई साइकिलें

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजना को पलीता लगाया जा रहा है.

Updated on: 30 Aug 2019, 11:31 AM

बस्ती:

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजना को पलीता लगाया जा रहा है. योजना के तहत दिव्यांगों को दी जाने वाले ट्राई साइकिलें खुले में पड़ी जंग खा रही हैं. कथित तौर पर भंडारण सुविधाओं की कमी के कारण ट्राई साइकिलों को खुले में रखा हुआ है. उनको ढकने के लिए भी कुछ नहीं है. जिसके कारण उनको जंग लगने लगी है. कुछ ट्राई साइकिलें खराब होने की कगार पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, बकाया न चुकाने वालों के काटे सीवर और पानी के कनेक्शन

इस मामले के सामने आने पर बस्ती डिवीजन के कमिश्नर अनिल सागर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, 'हमने मामले का संज्ञान लिया है. जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए जाते हैं. ट्राई साइकिलों को मरम्मत और जरूरतमंदों के लिए दिया जाएगा.'