logo-image

साइज में छोटा था रूमाल, बाट-माप विभाग ने ठोका 3.30 लाख का जुर्माना

माप के कम का सामान बेचने पर बाट माप विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. एक युवक को उत्पाद पर लिखी माप के कम साइज का रूमाल बेचने पर विभाग ने बेस्ट प्राइज पर 3.30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. वहीं एक अन्य फैशन कंपनी पर भी कपड़े पर माप नहीं लिखने पर जुर्माना लगाया है.

Updated on: 18 Oct 2019, 05:36 PM

आगरा:

माप के कम का सामान बेचने पर बाट माप विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. एक युवक को उत्पाद पर लिखी माप के कम साइज का रूमाल बेचने पर विभाग ने बेस्ट प्राइज पर 3.30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. वहीं एक अन्य फैशन कंपनी पर भी कपड़े पर माप नहीं लिखने पर जुर्माना लगाया है.

दरअसल आगरा के छलेसर स्थित बेस्ट प्राइज (Best Price) से एक युवक ने रूमाल खरीदा. घर जाकर उसने जब रूमाल देखा तो उसे साइट में छोटा लगा. उसने उसे मापा तो इसका साइज कम निकला. खरीदे गये रुमाल की जो साइज लिखी थी, रुमाल उससे तीन सेंटीमीटर कम निकली. इसकी शिकायत बाट माप विभाग से की गयी. जिसके बाद विभाग की टीम ने बेस्ट प्राइज पहुंचकर जांच की तो शिकायत सही पाई गयी. ग्राहकों को धोखा देने के मामले में रुमाल बनाने वाली कंपनी पर बाट माप विभाग ने तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या

फैशन कंपनी पर भी लगा जुर्माना
इसी तरह फैशन कंपनी मान्यवर मोहे पर 1 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगा है. कंपनी ने शेरवानी पर सेंटीमीटर की चिट नहीं लगी थी. इसके बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई. विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है.