logo-image

चंदौली: दो भागों में बंटे सपाई, 'संजय चौहान वापस जाओ' के नारे लगे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.

Updated on: 22 Apr 2019, 11:58 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. समाजवादी पार्टी ने वाराणसी से शालिनी यादव और चंदौली से संजय चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है. संजय चौहान के नाम की घोषणा होते ही चंदौली में सपा का अंतरकलह सामने आने लगा है.

समाजवादी पार्टी दो धड़ों में बंट गई है. जिसमें एक धड़ा संजय चौहान का समर्थन कर रहा है. तो दूसरा धड़ा संजय चौहान का विरोध कर रहा है. विरोध भी पुतला फूंक कर किया जा रहा है. मुगलसराय में सपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने संजय चौहान वापस जाओ के नारे लगाए और पुतला फूंका. नियमताबाद सपा ब्लाक प्रमुख संजय पासवान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.