logo-image

थाना प्रभारी को बुजुर्ग से पैर दबवाना पड़ा भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

आरोपित इंस्पेक्टर सिंह ने बुजुर्ग से पैर दबवाने जैसे आरोपों को निराधार बताया है.

Updated on: 01 Jul 2019, 03:25 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के थाना महोबकंठ के प्रभारी निरीक्षक को एक बुजुर्ग से अपना पैर दबवाना महंगा पड़ गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव जीतने के लिए झोंकी सरकार और संगठन की ताकत

पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने सोमवार को बताया कि दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महोबकंठ थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन प्रकाश सिंह अपने कमरे में एक बुजुर्ग व्यक्ति से पैर दबवा रहे हैं और खुद मोबाइल फोन पर व्यस्त हैं. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर के इस कृत्य के लिए उन्हें रविवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है और सत्यता की जांच के लिए कुलपहाड़ के सीओ अवध सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा और सचिवालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगना शुरू, लेट हुए तो भुगतनी होगी सजा

आरोपित इंस्पेक्टर सिंह ने अपनी सफाई में मीडिया से कहा कि उनके पैर की नश चढ़ गई थी. इसी के इलाज के लिए राजवैद्य को बुलाया था, जो अपनी तरकीब से नश ठीक कर रहा है. बुजुर्ग से पैर दबवाने जैसे आरोप निराधार हैं.

यह वीडियो देखें-