logo-image

दिल्ली की बजाय लखनऊ में रावण दहन करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में पीएम के लखनऊ में दशहरा मनाने को यूपी चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Updated on: 05 Oct 2016, 09:19 AM

नई दिल्ली:

लखनऊ के लिए इस बार का दशहरा काफी ख़ास होने वाला है। पहली बार देश के पीएम दशहरा के मौके पर लखनऊ में होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के अवसर पर 11 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं। वह यहां की प्रसिद्ध ऐशबाग की रामलीला में शिरकत करेंगे। वे पहले प्रधानमंत्री हैं जो लखनऊ की रामलीला में शिरकत के लिए आ रहे हैं।

आपको बता दें कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में पीएम के लखनऊ में दशहरा मनाने को यूपी चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।

लखनऊ के मेयर और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा श्री राम लीला समिति ऐशबाग के संरक्षक हैं। उन्होंने बताया कि कालीकट में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस रामलीला में आने का अनुरोध किया था।

परम्परा के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आमतौर पर दिल्ली में दशहरा मनाते हैं। वे दिल्ली के रामलीला मैदान में जाकर रावण के पुतला दहन को देखते हैं। उस दिन दिल्ली की रामलीला में काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन पीएम मोदी यदि इस बार लखनऊ की रामलीला में आते हैं, तो ये पहला मौका होगा, जब किसी प्रधानमंत्री की दशहरा के मौके पर यहां मौजूदगी होगी।