logo-image

यूपी की जनता पर महंगाई की मार, योगी सरकार ने राज्य में बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश की जनता की जेब पर भारी मार पड़ने वाली है क्योंकी योगी ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में 98 पैसे महंगा हो गया है.

Updated on: 20 Aug 2019, 09:42 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की जनता की जेब पर भारी मार पड़ने वाली है क्योंकी योगी ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में 98 पैसे महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें मंगलावार यानी आज से लागू हो जाएगी. यूपी सरकार के इस फैसले पर राज्य के अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक कुमार ने सोमवार को अधिसूचना जारी किया.

अधिसूचना के मुताबिक, 'पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत या प्रति लीटर 16.74 रुपए और डीजल पर 17.48 फीसदी या 9.41 रुपए, जो भी अधिक हो, के हिसाब से वैट लिया जाएगा. वहीं बढ़ी हुई दरें 19 अगस्त की आधी रात यानी 20 अगस्त से प्रभावी होंगी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा. वहीं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी. 

ये भी पढ़ें:  Petrol Diesel Price 20 Aug: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ डीजल, अगस्त में 89 पैसे लुढ़का भाव

किस शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमतों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.84 रुपये, 77.50 रुपये, 74.54 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.11 रुपये, 68.26 रुपये, 67.49 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.