logo-image

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन की धूम

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के जिलों में गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार की धूम है.

Updated on: 15 Aug 2019, 02:07 PM

बांदा:

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के जिलों में गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार की धूम है. जहां सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है, वहीं बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर खुशियां मना रही हैं.

यह भी पढ़ें- जनसंख्या को लेकर पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता तो मौलाना ने कह डाली ये बड़ी बात

बुंदेलखंड के बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर जिलों में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की एकता और अखंडता का संकल्प ले रहे हैं. इसके साथ ही महोबा को छोड़ अन्य जिलों में रक्षाबंधन का त्योहार भी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कश्मीर और लद्दाख अब विकास की एक नई गाथा लिखने जा रहे हैं : योगी

बहने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांध कर रक्षा का वचन ले रही हैं. महोबा में दूसरे दिन रक्षाबंधन त्योहार मनाने का रिवाज है. यहां कजली मेला के साथ शुक्रवार को यह त्योहार मनाया जाएगा. बांदा जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, कमिश्नर और डीआईजी दीपक कुमार ने अपने-अपने मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.