logo-image

अदनान सामी को दिया पद्मश्री तो पाकिस्तान पीड़ित मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को CAA को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर अदनान सामी को भारत में पद्मश्री मिल सकता है तो पाकिस्तानी मुसलमानों को CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती हैं.

Updated on: 28 Jan 2020, 01:50 PM

Lucknow:

नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) के मामले पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को CAA को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर अदनान सामी को भारत में पद्मश्री मिल सकता है तो पाकिस्तानी मुसलमानों को CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : उज्जैन में मिला कोरोना वाइरस से इन्फेक्टेड मरीज, इलाज जारी

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहां के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहां CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र CAA पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा.’

अदनान सामी को मिला है पद्म पुरस्कार

बता दें कि पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को इस बार भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अदनान सामी को कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता दी गई थी. अदनान सामी को पुरस्कार मिलने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है.