logo-image

उत्तर प्रदेश : नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 60 विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया

60 विदेशी नागरिकों के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं था, 17 का वीजा एक्सपायर हो गया है और 8 के पास नकली वीजा है

Updated on: 10 Jul 2019, 06:27 PM

highlights

  • नोएडा पुलिस ने 60 विदेशी नागरिक को लिया हिरासत में
  • अवैध रूप से क्षेत्र में रह रहे थे
  • किसी के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं था

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नोएडा पुलिस ने 60 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. उसके पास कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं था. गौतमबुद्ध नगर SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि क्षेत्र में ऑपरेशन 10 चलाया जा रहा है. जिसमें बिना वैध यात्रा दस्तावेज के रहने वाले नागरिकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जिसके पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं है, उसे हिरासत में लिया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस इसके लिए चौकन्ने से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें - टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा सांसद कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

SSP वैभव कृष्ण ने बताया कि हमें इसकी शिकायतें मिलती थीं कि कुछ लोग अवैध शराब और ड्रग्स के धंधे में लिप्त हैं. ये लोग अपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते रहे हैं. शिकायतें मिलने के बाद हमने कार्रवाई की. हमलोगों ने इसकी पहचान शुरू कर दिया. जिसमें से 60 विदेशी नागरिकों के पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं था. वहीं 17 का वीजा एक्सपायर हो गया है और 8 के पास नकली वीजा है.

यह भी पढ़ें - बुलंदशहर: DM के घर सीबीआई का छापा, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन


वहीं एसएसपी ने बताया कि इसके लिए आगे की जांच चल रही है. क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे लोगों को निकालने के लिए पुलिस काम कर रही है.