logo-image

Uttar Pradesh: मथुरा में कानूनगो के बेटे की हत्या, जंगल में यमुना किनारे मिला शव

घटना का पता लगने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

Updated on: 09 May 2019, 03:07 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा में अज्ञात हमलावरों ने राजस्व विभाग में काम करने वाले रजिस्ट्रार कानूनगो के बेटे की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर शव को जंगल में यमुना किनारे फेंककर फरार हो गए. घटना का पता लगने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की, ये थी वजह

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया, 'सोमवार को पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहे कानूनगो हरिपाल के बड़े बेटे राजदीप की शादी थी. उनका 24 वर्षीय पुत्र विश्वदीप मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे, कुछ रिश्तेदारों को गेस्ट हाउस तक छोड़ने के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.'

उन्होंने बताया, 'परिजनों के अनुसार, विश्वदीप ग्रेजुएशन कर चुका था और इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. तलाश करने पर उसका कोई पता नहीं चला. बुधवार को उसका शव मथुरा विकास खण्ड कार्यालय जाने वाले मार्ग पर यमुना के किनारे सुनसान स्थान पर पड़ा मिला.'

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी को फोन पर किसने दी जान से मारने की धमकी, जानिए

इंस्पेक्टर ने बताया, 'तलाशी में उसका मोबाइल फोन, गले में सोने की जंजीर, जेब में नकदी आदि सुरक्षित मिली जिससे साफ है कि उससे लूटपाट नहीं की गई.'

यह वीडियो देखें-