logo-image

सपा संरक्षक मुलायम सिंह का आज गाजियाबाद के हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को थूलियम लेजर विधि से एक छोटा सा ऑपरेशन किया जा सकता है.

Updated on: 25 Jun 2019, 12:31 PM

highlights

  • कल अस्पताल से उन्हें दे दी गई थी छुट्टी
  • व्हील चेयर से शपथ लेने पहुंचे थे मुलायम
  • यूरिन की समस्या का लेजर विधि से होगा ऑपरेशन

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को थूलियम लेजर विधि से एक छोटा सा ऑपरेशन किया जा सकता है. गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने बताया, "डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की है. इसके बाद उन्हें थूलियम लेजर विधि से ऑपरेशन की सलाह दी गई है. उनके ऑपरेशन की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. अगर वे आते हैं तो डॉक्टरों की टीम मंगलवार को उनका ऑपरेशन करेगी."

यह भी पढ़ें- दरवेश यादव हत्याकांड पर CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब ये कहा

अस्पताल के डॉक्टर सुनील डागर का कहना है कि मुलायम सिंह यादव का परीक्षण किया गया और कुछ उपचार के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है.

यह भी पढ़ें- कचौड़ी बेचने वाले की दुकान पर वाणिज्य कर विभाग का छापा, टर्न ओवर करोड़ो में

गौरतलब है कि मुलायम सिंह को यूरिन रुकने की दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले भी मुलायम सिंह को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था. मुलायम सिंह 17वीं लोकसभा में शपथ लेने भी व्हीलचेयर पर ही पहुंचे थे और तय समय से पहले ही शपथ ली थी.