logo-image

जुमे की नमाज से पहले CAA पर योगी सरकार अलर्ट, बुलंदशहर समेत 14 जिलों में इंटरनेट बंद

27 दिसंबर को जुमे की नमाज होगी और ऐसे में हिंसा ना भड़के जिसे देखते हुए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही धारा 144 भी कई जगहों पर लगाई गई है.

Updated on: 26 Dec 2019, 11:38 PM

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा के बाद अब जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों में प्रशासन अलर्ट पर है. यूपी में कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं. कल यानी 27 दिसंबर को जुमे की नमाज होगी और ऐसे में हिंसा ना भड़के जिसे देखते हुए इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही धारा 144 भी कई जगहों पर लगाई गई है.

बता दें कि राज्य प्रशासन ने सभी जिलों के डीएम को यह छूट दे रखी है, अगर मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं. ऐसे में कई जिलों के डीएम ने इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है.

और पढ़ें:महाराष्ट्र में शिवसेना की गठबंधन सरकार को कांग्रेस दे सकती है झटका, जानिए क्या है वजह

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गुरुवार रात 10:00 बजे से लेकर शुक्रवार रात 10:00 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं की बंद कर दी हैं. बता दें कि पिछले शुक्रवार को गाजियाबाद में चार जगह हुआ था. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था.

आइए बताते हैं किन-किन जिलों में इंटरनेट को बैन किया गया है-

  • आगरा: 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 27 दिसंबर को शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद.
  • बिजनौर: 26 दिसंबर दोपहर से 28 दिसंबर की रात तक इंटरनेट बंद.
  • शामली: गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद.
  • बुलंदशहर: आज शाम 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद.
  • सहारनपुर: आज शाम से अगले 48 घंटे यानी शनिवार तक इंटरनेट बंद.
  • संभल: अगले आदेश तक लगातार बंद रहेगी इंटरनेट सेवा.
  • मुजफ्फरनगर: 18 दिसंबर से बंद हैं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
  • फिरोजाबाद: यहां इंटरनेट 20 तारीख से बंद है और अगले आदेश तक बंद रहेगी.
  • मथुरा: यहां भी इंटरनेट बंद है और अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
  • कानपुर: आज रात 9 बजे से कल रात 9 तक इंटरनेट पर रोक.
  • सीतापुर: यहां भी इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक के लिए बंद है.
  • मेरठ: गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार शाम 5 बजे तक इंटरनेट पर बैन.
  • गाजियाबाद: आज रात 10 बजे से अगले 24 घंटे तक बंद रहेगी.
  • अलीगढ़: 26 दिसंबर की रात 12 बजे से 27 दिसंबर को शाम 5 बजे तक इंटरनेट पर बैन.


प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि धारा 144 लगाई गई है. इसके साथ ही मुस्लिम इलाकों में कैंप करके पुलिस प्रशासन लोगों से शांति की अपील कर रही है. जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हर जगह बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीएए को लेकर लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:अर्थव्यवस्था सुधारने के बजाय CAA और NRC पर ध्यान दे रही है सरकार :पायलट

बता दें कि पिछले शुक्रवार को लखनऊ, गाजियाबाद, बरेली, मऊ, संभल, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, और प्रयागराज जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. यहां पर हिंसक घटनाएं सामने आई थी.