logo-image

Commissioner System लागू होने पर मायावती ने कही ये बात, पूर्व DGP ने किया फैसले का स्वागत

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet Meeting) की बैठक में सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा और राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Commissionerate System) लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर

Updated on: 13 Jan 2020, 01:57 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet Meeting) की बैठक में सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा और राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Commissionerate System) लागू करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. सीएम योगी ने कहा कि 'काफी लंबे समय से यूपी में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) की नियुक्ति की मांग हो रही थी. कैबिनेट ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में और प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में विख्यात नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली (Police Commissioner System) लागू करने का प्रस्ताव पास किया है.'

यह भी पढ़ें- Police Commissioner System लागू करते हुए CM योगी ने कही ये बात, देखें VIDEO

पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति होने के साथ ही इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. इस फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है 'उत्तर प्रदेश में केवल कुछ जगह पुलिस व्यवस्था बदलने से नहीं बल्कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कानूनी कार्रवाई करने से ही प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था में सही सुधार आ सकता है जिसकी तरफ सरकार को जरुर ध्यान देना चाहिये.'

पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति पर पूर्व डीजीपी एके जैन ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये उचित फैसला है. पहले IAS लॉबी के दबाव में इसे लागू नही किया जा सका. लेकिन अब इसके लागू होने से पुलिस सुधार के साथ कानून व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा.

पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर पूर्व डीजीपी ब्रजलाल ने कहा है कि यह फैसला स्वागत योग्य है. काफी लंबे समय से इस प्रणाली को लागू करने की मांग हो रही थी. इस फैसले से यह मिथक भी टूट गया है कि यूपी में कमिश्नर सिस्टम लागू नहीं हो सकता. इस फैसले के लिए सीएम योगी बाधाई के पात्र हैं. यह उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाता है.

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, नोएडा और लखनऊ में लागू होगा Commissioner System, ऐसा होगा ढांचा

ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि यूपी में पुलिस आयुक्त प्रणाली का शुभारंभ किया गया. पुलिस व्यवस्था में यह किसी क्रांति से कम नहीं है. पूरी जनता, पुलिस विभाग सीएम योगी की आभारी है कि उन्होंने इस क्रांति का सूत्रपात किया. पहले भी इसकी शिफारिश हुई पर यह संभव नहीं हो सका. पुलिस कमिश्नर प्रणाली होने से जनसेवा पुलिस अच्छे से कर सकेगी. देश के 15 राज्यों के 71 जिलों में यह व्यवस्था बेहतरीन तरीके से काम कर रही है.