logo-image

मायावती बोलीं- क्या इस शर्मनाक जनबदहाली का जवाब दे पाएंगी बीजेपी और कांग्रेस

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मौजूदा बीजेपी सरकार और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.

Updated on: 02 Oct 2019, 11:51 AM

लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मौजूदा बीजेपी सरकार और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. नीति आयोग की स्कूली शिक्षा सम्बंधी रैंकिग के मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सबसे नीचे आने पर मायावती ने देश की दोनों बड़ी पार्टियों को घेरा है. गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने पूछा कि कांग्रेस और बीजेपी आज गांधी जयंती के दिन क्या जनता को जवाब दे पाएंगी कि ऐसी शर्मनाक जनबदहाली क्यों हुई?

यह भी पढ़ेंः चीनी नागरिक भारत में आकर ताजमहल के ऊपर उड़ा रहा था ड्रोन, पकड़ा गया

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'नीति आयोग की स्कूली शिक्षा सम्बंधी रैंकिग के मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड देश में सबसे निचले पायदान पर हैं. देश और प्रदेश में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाली पार्टियां खासकर कांग्रेस व बीजेपी आज गांधी जयंती के दिन क्या जनता को जवाब दे पाएंगी कि ऐसी शर्मनाक जनबदहाली क्यों ?' 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी कानून 1989 के प्रावधानों को पुनः बहाल करते हुए कल अपने फैसले में दलित समाज की कड़वी जीवन वास्तविकताओं व संघर्षों के सम्बंध में जो तथ्य सत्यापित किए हैं वे खासकर सत्ताधरी बीजेपी व कांग्रेस के ’दलित प्रेम’ की पोल खोलते हैं. देश व समाज की जागरुकता जरूरी.'

यह भी पढ़ेंः देश के इन 7 राज्यों में छाने वाला है 'अंधेरा', इस वजह से एनटीपीसी में बिजली उत्पादन का संकट बढ़ा

गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती लगातार राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए रही हैं. हालांकि वो कई बार योगी सरकार पर सुझाव भी देती रही हैं. मंगलवार की उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था, 'भारी बारिश से यूपी के खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत व लाखों परिवारों का जीवन बाढ़ व जलभ्राव की समस्या से काफी बेहाल व अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने व राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है. सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा.'