logo-image

लखनऊ: पूर्व राज्यसभा सदस्य बेगम हमीदा का 102 वर्ष की उम्र में निधन

उत्तर सरकार में मंत्री रह चुकीं और लखनऊ के लोकप्रिय चेहरों में शुमार बेगम हमीदा हबीबुल्ला का मंगलवार सुबह निधन हो गया।

Updated on: 13 Mar 2018, 01:07 PM

लखनऊ:

उत्तर सरकार में मंत्री रह चुकीं और लखनऊ के लोकप्रिय चेहरों में शुमार बेगम हमीदा हबीबुल्ला का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 102 वर्ष की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिवंगत नवाब नजीर यार जंग बहादुर की बेटी बेगम हमीदा महिला सशक्तीकरण का प्रतीक थीं।

वह पुणे के खडकवासला में नेशनल डिफेंस अकादमी के संस्थापक कमांडेंट मेजर जनरल इनायत हबीबुल्ला की पत्नी थीं।

बेगम हमीदा ने अपने पति की सेवानिवृत्ति के बाद 1965 में सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया। वह हैदरगढ़ (बाराबांकी) से विधायक थीं और 1971-1973 के बीच सामाजिक और हरिजन कल्याण राज्य मंत्री रहीं। 

उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बाराबांकी में उनके पैतृक गांव सैदनपुर में किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस पर लगने वाली पेनाल्टी में SBI ने की 75% तक की कटौती