logo-image

Live, कानपुर ट्रेन हादसा: अब तक 112 लोगों की मौत की पुष्टि, केंद्र ने दिए जांच के आदेश

कानपुर के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर- पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।

Updated on: 20 Nov 2016, 07:24 PM

नई दिल्ली:

कानपुर के पुखरायां स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा करीब सुबह 3 बजे हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हादसे में 112 लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं। 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों को 2 लाख रुपये और 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

झांसी- 05101072, उरई- 051621072, कानपुर- 05121072, पुखरायां- 05113270239 

#LIVE UPDATES-

रेल मंत्री ने हादसे में घायल लोगों से की मुलाकात

यूपी के डीजीपी, जावीद अहमद ने ट्वीट कर बताया, 37 शवों की शिनाख्त हुई

कानपुर पहुंचे MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी प्राथमिकता पीड़ित लोगों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा, घायलों को आर्थिक सहायता देंगे

कानपुर रेल हादसे की केंद्र जांच करवाएगी: पीएम मोदी

पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया

रेलवे ने 97 लोगों की मौत की पुष्टि की

हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी: दलजीत चौधरी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल का मुआयना करने कानपुर के लिए रवाना हुए।

और पढ़ें: मृतकों के परिजनों और घायलों को केंद्र-राज्य सरकार देगी मुआवज़ा

राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे, राहत और बचाव कार्यों का ले रहे जायज़ा।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु राहत एवं बचाव कार्य का जायज़ा लेने कानपुर जाएंगे।

रेल मंत्रालय का ध्यान संचालन से हटकर उसे सजाने संवारने की तरफ चला गया है: पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी  

कानपुर हादसे के बाद पटना रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ हेल्पडेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।

 

इंदौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटना में 90 लोगों की मौत - प्रभाकर चौधरी, एसपी, कानपुर देहात

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, शवों को शवगृह और जो चलने में समर्थ हैं उन्हें बसों से कानपुर स्टेशन पहुंचाया जा रहा है: जावीद अहमद, डीजीपी

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपये, मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति दुख जताया। 

ट्रेन हादसे में राहत और बचाव कार्यों में जुटी सेना, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें।

NDRF की टीम (केंद्रीय आपदा अनुक्रिया बल) मौके पर पहुंची, राहत एवं बचाव कार्य जारी

हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हुई: जकी अहमद, आईजी, कानपुर

घायलों के लिए स्पेशल बस और खाने के सामान पहुंचाया गया। मौके पर मेडिकल टीम तैनात: पीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के प्रति प्रार्थना की है

इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी: सुरेश प्रभु, रेल मंत्री 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एनडीआरएफ को मौके पर पहुंच कर मदद के लिए निर्देश दिया।

मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंची।

सीएम अखिलेश यादव ने डीजीपी जावीद अहमद को राहत एवं बचाव कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया रेलवे की टीम ने भी लोगों की मदद के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं।

और पढ़ें: कानपुर से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी ने रेल हादसे को लेकर दिया विवादित बयान

भारतीय रेलवे के अधिकारी अनिल सक्सेना ने कहा, 'इंदौर-पटना के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, अभी तक मरने वालों के संख्या की कोई पुष्टि नहीं हुई है। बचाव कार्य चल रहा है।'

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 3 बजे हुआ हादसा