logo-image

कमलेश तिवारी हत्याकांड : अब साक्षी जी महाराज ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कमेंट किए तो वहीं खुद साक्षी जी महाराज ने भी सीएम योगी की सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा है

Updated on: 20 Oct 2019, 10:09 PM

नई दिल्‍ली:

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) में अब भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी जी महाराज ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. साक्षी जी महाराज ने सोशल मीडिया पर योगी सरकार में हिन्दू नेता की हत्या पर सवाल उठाया है. साक्षी जी महाराज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है. 'क्या कहूं किससे कहूं कुछ भी कहा जाता नहीं. आश्चर्य है चुपचाप भी मुझसे रहा जाता नहीं-और कितने कमलेश तिवारी चन्दन गुप्ता' 

                                

उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कमेंट किए तो वहीं खुद साक्षी जी महाराज ने भी सीएम योगी की सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा कि. 'मैं बोलूंगा तो बात बहुत आगे निकल जाएगी एक तरफ प्रखरतम राष्ट्रवाद तो दूसरी तरफ प्रखर हिंदूवादी नेताओं का सरेआम कत्ल. मेरे गृहजनपद कासगंज में इस्लामिक आतंकियों ने तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता का कत्ल किया परन्तु आज तक क्या हुआ जवाब कौन देगा! माननीय योगी जी मैं स्वयं आपसे सुरक्षा मांगने गया क्या हुआ जनता की जानमाल की सुरक्षा की गारंटी तो सरकार को लेनी होती है.'

                                

इसके पहले लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या (Kamlesh Tiwari Murder) के आरोपियों को गुजरात से लखनऊ पूछताछ के लिए लाया जाएगा. अहमदाबाद की एक कोर्ट (Ahmdabad Court) ने तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी है. इन आरोपियों को कोर्ट ने 72 घंटों के लिए ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है. इसके पहले रविवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case)  में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी के हत्यारे सूरत से लखनऊ आने के बाद लालबाग के होटल खालसा इन में रुके थे. होटल प्रबंधन ने शनिवार को इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को हत्यारों के कमरे (जी-103) में खून से सने भगवा कपड़े, हत्या में इस्तेमाल चाकू और बैग बरामद हुए हैं.