logo-image

71 यात्रियों को दिल्ली ले जा रहे जेट एयरवेज के विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिग, हादसा टला

71 यात्री सवार जेट एयरवेज के विमान को तकनीकी खराबी के चलते रविवार को इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।

Updated on: 09 Apr 2018, 12:00 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर 71 यात्री सवार जेट एयरवेज के विमान को तकनीकी खराबी के चलते रविवार को इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।

एयरपोर्ट के डायरेक्टर ए के शर्मा ने बताया, ' 71 यात्रियों को लखनऊ से दिल्ली ले जा रहे जेट एयरवेज के विमान 9W663 को टेक ऑफ के तुंरत बाद ही इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। विमान के लैंडिग गियर में कुछ समस्या थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। '

जानकारी के मुताबिक अमौसी से शाम 6.26 बजे रवाना हुए इस विमान को दिल्ली पहुंचने पर लैंडिग गियर में दिक्कत होने के कारण वापस लखनऊ के लिए डायवर्ट होना पड़ा। शाम 6.47 बजे विमान को सकुशल रनवे पर लैंड करवाया गया।

शर्मा ने बताया कि फ्लाइट देर शाम 26 यात्रियों को लेकर दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर खड़े ट्रक से टकराया जेट एयरवेज का विमान