logo-image

गांधी जी के आदर्शों की हत्या कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा की, सदन में बोले सीएम योगी

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू हो गया है, जो अगले 36 घंटे तक लगातार चलेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार इतनी लंबी चलेगी.

Updated on: 02 Oct 2019, 01:00 PM

लखनऊ:

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू हो गया है, जो अगले 36 घंटे तक लगातार चलेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार इतनी लंबी चलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए महात्मा गांधी के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा और सतत विकास के लक्ष्यों के बारे में बताया. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा गांधी के आदर्शों की हत्या की है, इसलिए गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस का विसर्जन कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मायावती बोलीं- क्या इस शर्मनाक जनबदहाली का जवाब दे पाएंगी बीजेपी और कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बहिष्कार पर निशाना साधा और विपक्ष की तुलना दुर्योधन से की. सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने गांधी जी के नाम पर सत्ता चलाई, उनका गांधी जयंती के अवसर पर सदन का बहिष्कार करना बेहद शर्मनाक है. योगी ने कहा कि गरीबों के हक पर डाका डालना पहले की सरकारें अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती थी. सच्चाई सभी के सामने ना आ जाए, इसलिए विपक्ष ने अपने आपको सदन में इस चर्चा से अलग कर लिया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है और उसी क्रम में सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः सपा-रालोद गठबंधन को झटका, इन दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 लोकसभा के चुनाव में जनता ने बता दिया है कि अब जातियां सिर्फ वोट के लिए नहीं है, अब सभी विकास के साथ है, इसी वजह से विपक्ष तिलमिलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अकसर विपक्ष इस बात पर चर्चा करता था कि हम पार्टी लाइन से हटकर अपनी बात रख सके, आज उसका मौका दिया गया है. मुझे आश्चर्य है कि इस विशेष सत्र को आहूत करने के लिए सभी ने अपनी सहमति दी थी, लेकिन अब जब सरकार आगे आई है, तो विपक्ष नहीं है, तो यह सीधे तौर पर गरीबों, सदन और बापू का अपमान है.

सीएम योगी ने सदन को इन सतत विकास के लक्ष्यों के बारे में बताया

  • सतत विकास के लक्ष्य
  • गरीबी उन्मूलन
  • भुखमरी समाप्त करना
  • सभी के लिए स्वस्थ जीवन
  • गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
  • लैंगिक समानता
  • सुरक्षित जल एवं स्वच्छता का सतत प्रबंधन
  • किफायती सतत और आधुनिक ऊर्जा
  • उचित कार्य एवं आर्थिक विकास
  • उद्यमिता नवीकरण एवं अस्थापना
  • असमानता कम करना
  • समावेशी एवम सुरक्षित शहर
  • सतत उपभोग एवं उत्पादन
  • जलवायु परिवर्तन
  • भूमि पर जीवन
  • शांतिपूर्ण एवं समावेशी संस्थाओं का निर्माण
  • लक्ष्यों के लिए भागीदारी

यह भी पढ़ेंः चीनी नागरिक भारत में आकर ताजमहल के ऊपर उड़ा रहा था ड्रोन, पकड़ा गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं. देश और प्रदेश की सरकार लागतार इस पर काम कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री ने अपील की कि यूपी को टीबी मुक्त करने के लिये सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में 5 से 6 बच्चों के इलाज का जिम्मा उठाएं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का 36 घंटे का यह ऐतिहासिक विशेष सत्र बिना विपक्ष के चल रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सदन से बहिष्कार का फैसला लिया है. पहली बार उपचुनाव लड़ रही बसपा ने प्रचार को महत्व देते सत्र में शामिल न होने का निर्णय लिया. कभी सरकार का हिस्सा रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी विशेष सत्र के बहिष्कार की घोषणा की है.