logo-image

उप्र में उमसभरी गर्मी, अगले दो-तीन दिन बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण उमसभरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हलांकि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है.

Updated on: 30 Jul 2019, 03:28 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण उमसभरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हलांकि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मानसूनी हवाओं ने पूरी तरह से क्षेत्र को अपने दबाव में ले रखा है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश के आसार हैं.

मंगलवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 25 डिग्री, बहराइच 26 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री और मेरठ 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.