logo-image

उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, लेकिन बारिश अभी भी दूर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान तो लुढ़क गया.

Updated on: 26 Jun 2019, 11:10 AM

highlights

  • लखनऊ में मंगलवार को रहा 38.6 डिग्री अधिकतम तापमान
  • कुछ इलाकों में छिटपुट बौछार पड़ सकती है
  • 30 जून के बाद ठीक-ठाक बारिश के आसार

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान तो लुढ़क गया. लेकिन, आज सुबह से बदलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लखनऊ का बुधवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की सड़क हादसे में मौत

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक बदली छाई रहेगी. कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें पड़ सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून अभी सक्रिय नहीं है. बदलों की आवाजाही शुरू रहेगी. लेकिन 30 जून के बाद ठीक-ठाक बारिश के आसार दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर: आंगन में सो रहे तीन महीने के बच्चे को उठा ले गए आवारा कुत्ते, खेत में मिला शव

बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री, गोरखपुर 31 डिग्री और झांसी का 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.