logo-image

UP में तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश, आम के किसान परेशान धान के खुश

उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में सुबह हल्की बारिश और तेज हवाएँ चलीं, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

Updated on: 12 Jun 2019, 11:54 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में सुबह हल्की बारिश और तेज हवाएँ चलीं, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

औरैया, लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, और पश्चिमि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान आया. तेज धूलभरी आंधी के साथ बौछारें पड़ी. जिससे सड़कों पर अफरातफरी नजर आई. लोग अपने दफ्तरों और दुकानों के लिए निकल रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई.

मैनपुर और बरेली में आधी रात में हल्की बूंदा-बांदी हुई थी. जो सुबह तक जारी रही. आगरा सिटी में भी तेज आंधी के साथ भारी बारिश जारी है. मथुरा रोड और फल मंडी के बाहर बारिश के कारण जाम लग गया है. बारिश से आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है लेकिन धान की खेती करने वाले किसानों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार केरल में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने दस्तक दी है. अब इसकी रफ्तार और दिशा आगे की स्थितियां तय करेगी.