logo-image

हर्ष फायरिंग में 14 साल के लड़के की सिर में गोली लगने से मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Updated on: 26 Feb 2020, 11:32 AM

बदायूं:

हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) में 14 साल के लड़के की सिर में गोली लगने से मौके पर मौत हो गई. बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग शादी से एक दिन पहले हुई. बताया जा रहा है शादी से पहले होने वाली रसम चल रही थी. तभी किसी ने फायरिंग (Firing) कर दी. मौके पर 14 साल के लड़के की सर में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा की आंच उत्तर प्रदेश पहुंचने की आशंका, कई शहरों में अतिरिक्त फोर्स तैनात, अलर्ट जारी

खाना खाते समय हुई फायरिंग

बिसौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर बिहारीपुर के 14 वर्षीय लड़के बंटी अपनी नानी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आलापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर आया था. लड़के अपने पिता सहित परिजनों के साथ शादी समारोह में शिरकत करने आए थे. आलापुर थाना क्षेत्र के सलाम सलेमपुर में भात की दावत शादी से पहले होने वाली रस्म की दावत चल रही थी. इसी दौरान खाना खाते समय हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में 14 साल के बंटी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. घटना के अंजाम किसने दिया है, इसकी तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.