logo-image

मायावती ने कार्यकर्ताओं से की अपील, बोलीं- 2019 में जीत के साथ दें जन्‍मदिन का तोहफा

हर जन्मदिन (Mayawati Bith Day) की तरह इस बार भी मायावती (Mayawati) लखनऊ में अपनी ब्लू बुक का विमोचन करेंगी.

Updated on: 15 Jan 2019, 09:51 PM

लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) का मंगलवार को 63वां जन्मदिन है. हर जन्मदिन (Mayawati Bith Day) की तरह इस बार भी मायावती (Mayawati) लखनऊ में अपनी ब्लू बुक का विमोचन करेंगी. सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मायावती को बधाई देने उनके आवास पहुंचेंगे. बता दें मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भी बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गरीबों को कपड़े, भोजन और अन्य जरूरी सामान बांटकर जन्मदिवस मनाएंगे. वह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. इस मौके पर ब्लू बुक के नए हिंदी संस्करण का विमोचन होगा. ब्लू बुक के अंग्रेजी संस्करण 'A Travelogue of My Struggle-Ridden Life and BSP Movement Vol. 14' का भी विमोचन कर मीडिया से वह रूबरू होंगीं.

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रधानमंत्री बनने की कामना की

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव मायावती के आवास से निकले, करीब 1 घन्टे तक चली मुलाकात

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

सपा प्रमुख अखिलेश यादव मायावती के आवास पर पहुंचे और जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दीं


Lucknow: Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav greets Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati at her residence, on her birthday today. pic.twitter.com/COWRKjHkYB



calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मायवती - लोक सभा चुनाव आते ही इनकी सरकार की घोषणाओं शुरू हो गई लेकिन कोई बहकावे में आने वाला नहीं है, ये नया साल किसानों बेरोजगारों के लिए नई उमीद लेकर आ रही है, अब धन्ना सेठो का राज खत्म होने वाला है, मैं अपने जन्म दिन पर गरीबो और मजबूरों से ये अपील करना चाहती हूं कि वो गठबंधन को मजबूत बनाये. 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मायावती ने ब्लू बुक के 14वें हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया, किताब में पिछले एक साल के सफरनामे के बारे में बताया गया है.

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

ब्‍लू बुक का विमोचन कर रही हैं मायावती 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

अब मैं अंत में ब्‍लू बुक का विमोचन करने जा रही हूं, जिसमें पार्टी की एक साल की गतिविधियों का ब्‍यौरा होता है, जो नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी ः मायावती 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मायावती : सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा के बावजूद मुसलमानों के लिए अभी तक कुछ तय नही किया गया है, जो बीजेपी की संकीर्ण सोच को दर्शाता है, बीएसपी पहले से ही इनके लिए आर्थिक आरक्षण की मांग करती रही है.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

मायावती : बीजेपी की सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस्तेमाल कर रही है जो पूरी तरह से गलत है और अखिलेश यादव को खनन मामले में फंसाने की कोशिश इसका ताजा उदाहरण है.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मायावती - कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय इनकी सरकार में बढ़ावा मिला है भष्‍टाचार बढ़ा है, केंद्र की सरकार ने तानासाही की वजह है कि लोग बेहाल है इस लिए इन्हें कोई पसंद नही कर रहा है

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मायावती : बीजेपी की चुनावी वादाखिलाफी ही इनके पतन का कारण बनेगी यही वजह है कि इन्हें हर मुद्दे पर अब ज्यादा स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मायावती : लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने पिछली बार की ही तरह और खुद पीएम मोदी ने जगह-जगह जाकर रैलियों में प्रलोभन देकर जनता को बरगलाने की कोशिश हो रही है

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

मायवती - कला धन वापस लेकर सबको 15 लाख देने वाले थे, जो कर नही सकते उसे क्यो कहते हो, लोक सभा चुनाव आते ही नाटक शुरू कर दिया, ताबड़तोड़ रैली में पूर्व की तरह फिर घोषणाये और वादे कर रहे है, जी कभी पूरी नही करने वाले, इस लिए अब इनके दोबारा जीत के दावे ठंढे बस्ते में चला गया

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

बीजेपी अखिलेश यादव से परेशान है ः मायावती 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने इसी कवायद के तहत सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला किया हैः मायावती 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

इस लोकसभा चुनाव के लिए भी पिछले चुनाव की तरह बीजेपी पुराने पत्‍ते फेंक रही है ः मायावती 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

देश की जनता बीजेपी से सवाल कर रही है कि जो होती नहीं है उसकी बातें क्‍यों करते हैं ः मायावती 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

बीएसपी ने कभी पूंजीपतियों की गुलामी नहीं की ः मायावती 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

योगी आदित्‍यनाथ की सरकार अपराध नियंत्रण और कानून व्‍यवस्‍था को बहाल करने में असफल साबित हुई है ः मायावती 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार ने संवैधानिक संस्‍थानों का भी दुरुपयोग कर रही है, इसका ताजा उदाहरण सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का प्रकरण है ः मायावती 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

बीजेपी के लोग भगवानों को भी अलग अलग जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं ः मायावती 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

मैं यह भी कहना चाहूंगी कि बीजेपी पूरे देश में धर्म के नाम राजनीति कर देश को बांटने का काम किया है ः मायावती

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

रक्षा सौंदों के संबंध में भी बसपा का कहना है कि केंद्र की सरकार अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ विपक्षी पार्टियों को विश्‍वास में लेकर सैन्‍य या अन्‍य रक्षा सौदों को लेकर एक विस्‍तृत नीति तैयार करे ः मायावती 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

इस सरकार की नीतियां देश के पूंजीपतियों के लिए ही बनते हैं ः मायावती 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जल्‍दबाजी में लिए गए नोटबंदी की जैसी फैसलों से लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा हैः मायावती 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

केंद्र की सरकारें कर्जमाफी के लिए गंभीर नजर नहीं आती है ः मायावती 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

इस संबंध में केंद्र व राज्‍य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है ः मायावती 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

पूरे देश के किसानों के कल्‍याण के लिए स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहिए ः मायावती 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

सरकारों को इनकी पूरी कर्जराशि को ही माफ करने को कदम उठाने होंगे, नहीं तो इनकी समस्‍याएं खत्‍म नहीं होंगी, किसान आत्‍महत्‍या करते रहेंगेः मायावती 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी की नई सरकारों ने किसानों की कर्जमाफी की सीमा 31 मार्च 2018 तय की है, किसानों का केवल दो लाख रुपये ही माफ करने की बात कही गई है, इससे किसानों को कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है, पूरे देश में भूमिहीन किसान सबसे अधिक कर्ज के बोझ में दबे हुए हैं, नए नए कानूनों से तंग आ चुके हैंः मायावती 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

इनमें किसान सबसे अधिक दुखी हैं, सबसे ताजा उदाहरण यह है कि हालिया विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं, तीनों राज्‍यों में सत्‍ताधारी बीजेपी को बड़ा सबक सिखाने के साथ साथ कांग्रेस को भी काफी सबक मिला है, इनको समझना चाहिए कि केवल लोकलुभावन नारों से दाल गलने वाली नहीं है ः मायावती 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

कई ऐसी पार्टियां बनी, लेकिन उनकी कार्यशैली कांग्रेस की तरह रही ः मायावती 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

भारतीय संविधान को लागू हुए वर्षों बीत चुके हैं, इस दौरान केंद्र में कांग्रेस का अधिकांश राज रहा, लेकिन दलित आदिवासी, मजदूर और धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों का विकास नहीं हो पाया, जिससे दुखी होकर 14 अप्रैल 1984 को बीएसपी का गठन हुआ ः मायावती 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

मैं इस चुनाव को खास धयान में रखकर कुछ जरूरी बातें रखना चाहूंगी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

मायावती ने कहाः देश के अन्‍य राज्‍यों में भी मैं पार्टी के लोगों से ऐसी ही उम्‍मीद करती हूं 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

बीएसपी व सपा के लोगों से पुरजोर अपील करती हूं कि वे इस चुनाव में अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर सभी विरोधी पार्टियों को साम दाम दंड भेद से धूल चटाएं ः मायावती 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

इस साल मेरा जन्‍मदिन ऐसे मौके पर मनाया जा रहा है, जब लोस चुनाव होने वाले हैं, देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्‍तर प्रदेश में हमारी पार्टी ने 12 जनवरी को सपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया, इससे बीजेपी की नींद उड़ी हुई है, उत्‍तर प्रदेश ही तय करता है कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा ः मायावती 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

हर साल मेरे जन्‍मदिन के शुभ अवसर पर वंचितों की सेवा की जाती है ः मायावती 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

गरीब, कमजोर, लाचार, बीमार व अति जरूरतमंद लोगों को विभिन्‍न रूपों में मदद की जाती है : मायावती 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है मायावती का जन्‍मदिन