logo-image

ऑपरेशन ठोको: प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गुलजार, बारूद, साकिब और शाह हुसैन के रूप में हुई है.

Updated on: 05 Jul 2019, 10:01 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की 'ठोको' अभियान जारी है. इसी कड़ी में प्रयागराज में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गुलजार, बारूद, साकिब और शाह हुसैन के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- पत्नी के शक करने पर पति ने पूरे परिवार को ही मार डाला, फिर कर ली खुदकुशी

मिली जानकारी के मुताबिक, सोरांव थाना क्षेत्र के लूसन का पुलिया हाईवे के पास आज तड़के करीब 4 बजे पुलिस ने 4 बदमाशों को घेर लिया था. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश जख्मे हो गए, जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें- छोटी सी बात पर पति ने दिया तीन तलाक, फिर जेठों ने किया बलात्कार और...

वहीं चौथे बदमाश साकिब ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाशों की कई मामलों में तलाश थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह वीडियो देखें-