logo-image

कानपुर में पैसेंजर ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पैसेंजर ट्रेन कानपुर से चलकर लखनऊ जा रही थी.

Updated on: 28 Aug 2019, 10:31 AM

नई दिल्ली:

कानपुर में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है. बुधवार सुबह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी चेंज करते वक्त एक पैसेंजर ट्रेन के 4 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल ट्रेन के डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री पर छात्राओं की जिंदगी तबाह करने का आरोप लगाने वाली छात्रा लापता

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पैसेंजर ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर से आ रही थी. इसी दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर कानपुर-लखनऊ एलसी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई. फिलहाल घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए गांधी परिवार को बोला हमला, कही यह बड़ी बात

ट्रेन के डिरेल होने से रेलवे यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है. उन्नाव में अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को रोका गया. उन्नाव रेलवे स्टेशन पर रायबरेली पैसेंजर ट्रेन, गंगाघाट स्टेशन पर मेमो पैसेंजर और गोमती एक्सप्रेस को रोका गया. गंगापुल पर जबलपुर एक्सप्रेस रोकी गई है.

यह वीडियो देखेंः