logo-image

Uttar Pradesh: हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत

भरगावा गांव में सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर से बचाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई.

Updated on: 03 May 2019, 03:34 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई में दर्दनाक हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के कारण चार महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग मुंडन संस्कार के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई.

यह भी पढ़ें- Fani Cyclone के असर से यूपी के पू्र्वांचल में भी बिगड़ा मौसम, 4 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, हरदोई (Hardoi) के हरियावा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरगावा गांव में सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर से बचाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, 5 लोग बुरी तरह से झुलसे

पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. हादसे में मारे गए लोगों में से ऊषा (35) और सुधांशी (सात) की पहचान हो गयी है और अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

यह वीडियो देखें-