logo-image

उप्र : करंट से झुलस कर पिता, पुत्र की मौत, 5 घायल

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के बंड़े गांव में मंगलवार रात बिजली का करंट लग जाने से पिता और पुत्र मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मामूली रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं.

Updated on: 19 Jun 2019, 04:23 PM

बांदा:

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के बंड़े गांव में मंगलवार रात बिजली का करंट लग जाने से पिता और पुत्र मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मामूली रूप से झुलस कर घायल हो गए हैं. 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नरैनी, कुलदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को बताया, "बंड़े गांव में मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे ग्यारह हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन का तार टूट कर पप्पू खां (47) के खपरैल वाले घर मे गिर गया था.

यह भी पढ़ें- अयोध्या ब्लास्ट केस में बरी व्यक्ति के खिलाफ अपील की जाएगी- योगी आदित्यनाथ

घर के बाहर अपने नाबालिग बेटे शफीक (17) के साथ सो रहे पप्पू ने घर के अंदर सो रहे अन्य सदस्यों को बाहर निकालने के लिए आगे बढ़ा ही था कि करंट की चपेट में आ गया. उसको बचाने गया शफीक का बेटा भी करंट की चपेट में आ गया. करंट से झुलस कर दोनों पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई."

यह भी पढ़ें- 'एक देश, एक चुनाव' की सर्वदलीय बैठक आज, इस वजह से मायावती नहीं होंगी शामिल

सीओ ने बताया, "करंट से झुलस कर इरफान, सरबीना, अफसाना, रुकसाना और सबाना मामूली रूप से घायल भी हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया, जिन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है." उन्होंने बताया, "पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पिता-पुत्र के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है."