logo-image

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में एक गांव में किसान ने कर्ज में डूबे होने पर मानसिक तनाव के चलते अपनी जान दे दी.

Updated on: 28 Jun 2019, 04:17 PM

आगरा:

आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में एक गांव में किसान ने कर्ज में डूबे होने पर मानसिक तनाव के चलते अपनी जान दे दी. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. जानकारी के मुताबिक थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 60 वर्षीय किसान रामप्रकाश कई दिनों से मानसिक तनाव में था.

यह भी पढ़ें- फैसला: उपचुनाव में सांसदों के परिजनों को बीजेपी नहीं देगी टिकट

परिजनों के मुताबिक किसान रामप्रकाश के मानसिक तनाव का कारण बैंक का कर्ज होने के साथ-साथ गांव के सूदखोरों का कर्जा होना बताया गया है. परिजनों का कहना है कि किसान पर करीब पांच लाख का कर्जा था.

यह भी पढ़ें- उन्नाव जेल में कैदी के पिस्तौल लहराने पर बोली यूपी पुलिस- वो मिट्टी का तमंचा है

गुरुवार रात करीब 11:00 बजे कर्जे के बोझ के चलते सदमे में आए किसान ने खेत में पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सुबह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.