logo-image

नौकरी पाने का सुनहरा मौका, योगी सरकार लगा रही है रोजगार मेला

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार मेला लगाने जा रही है.

Updated on: 31 Aug 2019, 08:39 AM

लखनऊ:

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार मेला लगाने जा रही है. उत्तर प्रदेश के कुल 36 जिलों में रोजगार मेला आयोजित होने वाला है. यह रोजगार मेला 31 अगस्त से शुरू होकर 4 सितंबर तक चलेगा. इस मेले में सरकारी के अलावा निजी क्षेत्रों में बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. रोजगार पाने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. प्रदेश में सेवा योजना कार्यालय द्वारा यह रोजगार मेला लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Job Alert: एयर इंडिया में विभिन्न पदों पर हैं भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, लखनऊ, ललितपुर, एटा, खीरी, महाराजगंज, प्रतापगढ़,जौनपुर, अयोध्या, अलीगढ़, हरदोई,सोनभद्र,चंदौली, उन्नाव, बाराबंकी, मऊ,कानपुर देहात, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, रामपुर, कानपुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, आगरा, बदायूं, आजमगढ़, सहारनपुर, बलरामपुर, रायबरेली, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ और फिरोजाबाद में यह रोजगार मेला लगेगा. इन जिलों के रहने वाले लोग मेले में आसानी से हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि बाकी दूसरे जिलों के लोग भी यहां पहुंचकर मेले में भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बड़ी खुशखबरी: यहां निकालने जा रही है 42000 शिक्षकों की बंपर भर्ती, ये होंगे Important Dates

इस रोजगार मेला में युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी. इसके लिए 5वीं से लेकर उच्चतम शिक्षा योग्यता मांगी गई है. देश की दर्जनों बड़ी कंपनियां इस मेले में बेरोजगार उम्मीदवारों को सेलेक्ट करेंगी. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. ऑनलाइन पंजीकरण न कराने वाले लोग इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं. मेले में शामिल होने के लिए सभी मूल प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय का पंजीकरण, कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र और फोटो की प्रतियां लेकर जाना बेहद जरूरी होगा.

यह वीडियो देखेंः