logo-image

कोरोना के कहर के चलते उत्तर प्रदेश में काजी ने पढ़वाया ऑनलाइन निकाह

ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर आप शायद यकीन न करें.

Updated on: 25 Mar 2020, 08:03 AM

Lucknow:

चीन के बाद दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा घातक वायरस कोरोना ने भारत में भी जन-जीवन रोक दिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको जानकर आप शायद यकीन न करें. जी हां गाजियाबाद के साहिबाबाद में शहर में लॉकडाउन को देखते हुए दो परिवारों ने निकाह की रस्मों को ऑनलाइन करने का फैसला लिया. इस दौरान साहिबाबाद में दूल्हा था और दुल्हन बिहार की राजधानी पटना में थी.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले बुधवार से 27 मार्च तक लॉकडाउन

पटना के समनपुरा के रहनेवाले हाजी मुहम्मद सलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहनेवाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 24 मार्च को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. मगर लॉकडाउन ने परेशानी खड़ी कर दी.

ऐसे में तारीख तय थी इसलिए परिवारों की सहमती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल करने का आइडिया आया और निकाह तय तारीख पर हुआ. लड़की के पिता ऑन लाइन निकाह से खुश हैं. उन्हें कोई शिकायत नही ..लड़की के पिता सलाऊद्दीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना की इस लड़ाई में खुद को उनके साथ खड़ा बताया, उन्होने लॉकडाउन का स्वागत किया.