logo-image

उत्तर प्रदेश पुलिस को बुलाने के लिए 100 नहीं बल्कि डायल करने होंगे 112 नंबर, जानें क्यों

उत्तर प्रदेश पुलिस को बुलाने के लिए 100 नहीं बल्कि डायल करने होंगे 112 नंबर, जानें क्यों

Updated on: 20 Oct 2019, 08:23 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस को बुलाने के लिए 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करना होगा. 26 अक्टूबर से डायल 100 सेवा बंद हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को 112 नंबर की शुरुआत करेंगे. यूपी पुलिस ने दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल हो रहे इस नंबर की तर्ज में यूपी में भी लागू करने का फैसला लिया है.

जनता से जुड़ी जरूरी सूचना अब डायल 100 की जगह 112 नम्बर पर किया जाएगा. यूपी पुलिस 112 नंबर पर कॉल करने से मदद करेगी.

इसे भी पढ़ें:भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर, मारे गए 10 के करीब सैनिक, 3 आतंकी कैंप नष्ट

बता दें कि यूपी में जून 2016 में अखिलेश सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की थी. वहीं देश में पहली डायल 100 सेवा मध्य प्रदेश में शुरू की गई थी. 1 नवंबर 2015 को शिवराज सरकार ने इसे शुरू की गई थी. 100 नम्बर पर डायल करते ही तत्काल पुलिस सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंच जाती है. यह व्यवस्था राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित की गई है.