logo-image

साउथ ब्लॉक में आरएसएस (RSS) के लोग बैठे हुए हैं : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर

इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही के विवेक तिवारी हत्याकांड का उदाहरण देते हुए पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़ा कर दिया.

Updated on: 03 Oct 2018, 11:37 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राज बब्बर ने आज यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि आरएसएस (RSS) पहले नागपुर से चलता था, अब आरएसएस का ऑफिस साउथ ब्लॉक में है. साउथ ब्लॉक में आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं. राज बब्बर ने कहा कि चुनाव आ गया है, और जब चुनाव आता है तो राम की बात होती है और साउथ ब्लॉक राम के नाम के साथ गली गली घूमने का आदेश देता है.

यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में योगी सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने हाल ही के विवेक तिवारी हत्याकांड का उदाहरण देते हुए पुलिस के रवैये पर भी सवाल खड़ा कर दिया. 

आज राज बब्बर ने कांग्रेस की महिला नेता तलत अजीज को पेश किया और कहा कि महिला नेता को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि तलत अजीज को इंसाफ दिलाने के लिए मीडिया आगे आये.