logo-image

उत्तर प्रदेश में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन जुलाई तक बारिश और आंधी तूफान जैसे हालत बने रहेंगे.

Updated on: 01 Jul 2019, 12:21 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान जरूर कुछ लुढ़क गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है. लखनऊ का सोमवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने SC में शामिल कर 17 जातियों को धोखा दिया, मायावती ने बोला हमला

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन जुलाई तक बारिश और आंधी तूफान जैसे हालत बने रहेंगे. सोमवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. बिजली कड़कने और गरज के साथ तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें- स्कूल खुलने से ठीक पहले बेसिक शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

सोमवार को अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 33 डिग्री, मथुरा 34 डिग्री और झांसी का 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को सुबह बारिश होने से मौसम थोड़ा राहत देने वाला जरूर हुआ था, लेकिन दोपहर होते-होते तेज धूप के कारण उमस से लोग बेचैन होने लगे. रविवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद यह 42 से 36 डिग्री तक पहुंच गया.

यह वीडियो देखें-