logo-image

राम मंदिर से पहले बजट 2020 में योगी सरकार ने अयोध्या को दे दी ये बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट (Uttar Pradesh Budget Live) पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में यह बजट पेश किया.

Updated on: 18 Feb 2020, 04:20 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट (Uttar Pradesh Budget Live) पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) सदन में यह बजट पेश किया. इस बजट में उत्तर प्रदेश के लिए तीन नए राज्य विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा हुई है. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं के लिए भी इस बजट में ऐलान किया गया. इस बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के लिए भी कई बड़े ऐलान किए.

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए भी कई अहम घोषणाएं इस बजट में हुई. सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इसके साथ ही रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट्स के लिए 92 करोड़ 50 लाख रुपये का आवंटन हुआ है. इसके साथ ही अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. अयोध्या में तुलसी स्मारक भवन के सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यस्था की गई है.