logo-image

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बेकसूर छात्रों पर हो रही हिंसा को लेकर सरकार को दी ये नसीहत

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Updated on: 16 Dec 2019, 10:38 AM

highlights

  • पूर्व मुख्यमंत्री मायावती  ने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल को लेकर योगी सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार को नसीहत दी है. 
  • नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
  • दिल्ली के एएमयू में इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ जहां पहले तो छात्र शांति से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

लखनऊ:

बसपा सुप्रीमो (BSE Supremo) और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati, Former Chief Minister of Uttar Pradesh ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर हो रहे बवाल को लेकर योगी सरकार (yogi Government) और केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Government) को नसीहत दी है. मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में तथा पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आमलोग शिकार हुए हैं यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है तथा पार्टी पीड़ितों के साथ है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदेशवासियों से की ये अपील

बसपा सुप्रीमो मायावती ने Tweet के जरिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नसीहत भी दे ड़ाली है.
ऐसे में उ.प्र. व केन्द्र सरकार को चाहिये कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिये तथा पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद एएमयू को 5 जनवरी तक बंद करने की घोषणा

इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने आगाह भी किया है कि अगर अभी ध्यान न दिया गया तो स्थिति हाथ से बाहर निकल जाएगी.
वरना यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही, सभी साम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखें।

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार कांड: कुलदीप सेंगर के खिलाफ मामले में सोमवार को अदालत सुनाएगी फैसला 

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने के बाद ही देश के हर इलाकों में बवाल मचने लगा है. अभी ताजा मामला दिल्ली के एएमयू में हुआ जहां पहले तो छात्र शांति से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसके बाद रविवार, 15 दिसंबर को शाम 3 बजे से ये मामला ज्यादा गर्म हो गया. छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया जिसे शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में कई छात्र-छात्राओं सहित पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं.