logo-image

बसपा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा था आरोप

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Updated on: 10 May 2017, 12:22 PM

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर निकाला गया है। इस बात की जानकारी बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी की छवि को खराब कर रहे थे। मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी ने पश्चिमी यूपी में बेनामी संपत्ति बनाई और अवैध बूचड़खाने भी चला रहे थे।

सतीश मिश्र ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पार्टी के नाम पर वसूली करते थे। उन्होंने कहा कि सिद्दीकी और उनके बेटे को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के साथ-साथ उन्हें पार्टी से भी निकालने का फैसला किया गया है। 

इससे पहले उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद सभी पदों से हटा दिया था। वे बीएसपी की सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगा था कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्यों में जुटे हुए थे।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें