logo-image

देहरादून में आज बहादुर सैनिकों को किया गया सम्मानित, जानें किसे मिला कौन सा मेडल

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के गोल्डन की डिवीजन की ओर से मंगलवार को बहादुर और साहसिक सैनिकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पश्चिमी कमान के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह पदक प्राप्त करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया.

Updated on: 18 Feb 2020, 01:51 PM

लखनऊ:

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के गोल्डन की डिवीजन की ओर से मंगलवार को बहादुर और साहसिक सैनिकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पश्चिमी कमान के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह पदक प्राप्त करने वाले सैनिकों को सम्मानित किया. इस दौरान कुल 7 विशिष्ठ सेवा मेडल, 32 सेना मेडल और प्रतिष्ठित सेवा के लिए 2 सेना मेडल प्रदान किए गए. इसके अतिरिक्त पश्चिमी कमान की सर्वश्रेष्ठ 16 यूनिट को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमान द्वारा प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किए गए.

इन्हें मिला सम्मान

  1. लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमान ने किया सम्मानित.
  2. मेजर नीरज कुमार 4 गोरख राइफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  3. लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप कुरुक 4 मद्रास रेजिमेंट बटालियन को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  4. मेजर कृष्णा दत्त तिवारी को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  5. मेजर रोहित शुक्ला को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
  6. मेजर नीतीश त्यागी को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  7. मेजर अमन कुमार राष्ट्रीय बटालियन को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  8. मेजर शक्ति नंदन त्रिपाठी 2 बटालियन नागा रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  9. कैप्टन अखिल राधा कृष्णन 6 गढ़वाल रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  10. सूबेदार रविन्द्र कुमार राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  11. सूबेदार त्रिलोक सिंह 3 बटालियन जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  12. सूबेदार राम निवास गुर्जर राजपूत रेजिमेंट्स को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  13. सूबेदार मोहमद याकूब खान राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  14. सूबेदार सुनील कुमार गोरखा रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  15. नायब सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद पैराशूट रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  16. नायब सूबेदार रविन्द्र सिंह 1 पैराशूट बटालियन को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  17. नायब सूबेदार हरीश कुमार पीके 4 बटालियनमद्रास रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  18. नायब सूबेदार सुंदर पाल सिंह महर रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  19. नायब सूबेदार अनिल थापा राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  20. नायक सनी ठाकुर राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  21. नायक सुनील कुमार राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  22. हवलदार यम बहादुर गोरखा रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  23. हवलदार इन्द्रबेस पैराशूट रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  24. नायक रमेश कुमार जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  25. नायक राजेन्द्र कुमार ,राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  26. लांस नायक सतेंद्र सिंह राजपुताना रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  27. लांस नायक जगताप सिंह पंजाब रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  28. सिपाही कुलविंदर सिंह राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  29. रायफलमैन रमेश सिंह धामी जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  30. रायफलमैन रूपेंद्र प्रधान जम्मू एन्ड कश्मीर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  31. नायक रईस अहमद लोन राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  32. नायक सुनीत कुमार 3बटालियन राजपूत रेजिमेंट को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  33. लांस नायक रवि सिंह 3 बटालियन राष्ट्रीय रायफल को सेना मेडल से सम्मानित किया गया.
  34. शैपर अमनदीप सिंह को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया.