logo-image

घाघरा नदी में पलटी नाव, पानी के बहाव में बह गईं 4 महिलाएं, तलाश जारी

संतकबीरनगर में एक बड़ाहादसा देखने को मिला है. जहां घाघरा नदी में एक नाव पलट गई. नाव में कुल 18 लोग सवार थे.

Updated on: 12 Oct 2019, 01:05 PM

संतकबीरनगर:

संतकबीरनगर में एक बड़ाहादसा देखने को मिला है. जहां घाघरा नदी में एक नाव पलट गई. नाव में कुल 18 लोग सवार थे. नाव के पलटते ही किनारे पर मौजूद गोताखोर लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. गोताखोरों ने 18 लोगों में से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.

यह भी पढ़ें- हरदोई में थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों को रात में पिलाएंगे चाय, ये है वजह

लेकिन नदी के तेज बहाव में 4 लोग बह गए. जिनकी तलाश जारी है. वहीं बचाए गए एक शख्स की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. छपरा पूर्वी से नदी के दूसरी ओर रामपुर बाग में फसल काटने के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. 

यह भी पढ़ें- हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए हवाई यात्रा शुरु, हफ्ते में 6 दिन उड़ेगा विमान, जानें पूरी खबर

इस मामले में संतकबीरनगर के डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि NDRF और SDRF की टीम मौके पर भेजी जा रही है. एक बुजुर्ग ने बताया कि नाव पलटते ही सभी पुरुष पानी में कूद गए. वहीं महिलाओं को बचाने के लिए किनारे से लोग गए.