logo-image

भदोही रेप केस : विधायक समेत 6 को मिली क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों पर रेप का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. एसपी राम बदन सिंह के मुताबिक विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों पर लगाए गए रेप के आरोप गलत पाए गए हैं. पुलिस ने पाया कि विधायक के भतीजे संदीप पर लगाए गए आरोप ही सही पाए गए.

Updated on: 22 Feb 2020, 02:09 PM

भदोही:

उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों पर रेप का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए विधायक के भतीजे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. एसपी राम बदन सिंह के मुताबिक विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों पर लगाए गए रेप के आरोप गलत पाए गए हैं. पुलिस ने पाया कि विधायक के भतीजे संदीप पर लगाए गए आरोप ही सही पाए गए.

यह भी पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सिक्योरिटी में तैनात कमांडो ने की बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi Crime News) जिले के ज्ञानपुर से बीजेपी विधायक (BJP MLA) समेत सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक के बेटों और भतीजों पर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का आरोप लगा था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि विधायक के भतीजे संदीप तिवारी ने शादी का झांसा देकर छह साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया.