logo-image

बसपा की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, प्रदेश को चार सेक्टर में बांटा गया

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी को वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Updated on: 06 Nov 2019, 02:36 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जिसकी उम्मीद थी. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीएसपी (BSP) प्रदेश अध्यक्ष, सभी जोन इंचार्जों और जिम्मेदार पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया. सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन के स्तर पर बड़े फेरबदल किए गए हैं. बसपा ने संगठन के लिहाज से 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी को 4 सेक्टर में बांटा है. बसपा में 5-5 मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाये गए हैं. 4-4 मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाये गए हैं. आपको बता दें कि उपचुनाव में बसपा को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.

पहला सेक्टर

लखनऊ
बरेली
मुरादाबाद
सहारनपुर
मेरठ

दूसरा सेक्टर

आगरा-
अलीगढ़
कानपूर
चित्रकूट
झांसी

तीसरा सेक्टर

प्रयागराज
मिर्जापुर
फैज़ाबाद
देवीपाटन

चौथा सेक्टर

वाराणसी
आजमगढ़
गोरखपुर
बस्ती