logo-image

कोरोना वायरस के डर से अयोध्या में मांस बिक्री पर लगी रोक, बाद में आदेश हुआ वापस

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कोरोना वायरस के डर से मांस बिक्री पर रोक लगा दी गई है. अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में यह रोक लागू होगी.

Updated on: 19 Feb 2020, 02:29 PM

अयोध्या:

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कोरोना वायरस के डर से मांस बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. खबर थी कि अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में यह रोक लागू होने वाली थी. लेकिन बाद में यह आदेश वापस ले लिया गया. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस के कारण भय फैला हुआ है.

चीन में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई हजार लोग प्रभावित हैं. अभी वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना वायरस जानवारों से इंसानों में फैला है. इसलिए अयोध्या में मांस बिक्री पर रोक लगा रखी है. चीन से भारत लोटने वाले सात लोगों में से चार अयोध्या के रहने वाले हैं. एक बीकापुर ब्लॉक और दो माया बाजार ब्लॉक के हैं. सभी को विशेष तौर से अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. प्रतिबंध वापस लेने की बात पर डॉ. एके सिंह ने बताया कि जांच में चीन से आए सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं.