logo-image

कानपुर: 'आई लव पाकिस्तान' लिखा गुब्बारा मिलने से हड़कंप, 2 हिरासत में लिये गये

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा बैलून (गुब्बारा) मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Updated on: 26 Oct 2017, 04:10 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा बैलून (गुब्बारा) मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

दरअसल, हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बेटे के जन्मदिन पर गुब्बारे खरीदे थे। गुब्बारे खोलने पर 'आई लव पाकिस्तान' और 'हबीबी' लिखा था।

सिंह ने इसकी शिकायत गोविंद नगर पुलिस स्टेशन में की और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गोविंद नगर थाने के एसएचओ अमित सिंह ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दो को हिरासत में लिया गया है।

एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि खुदरा विक्रेता सनी और आपूर्तिकर्ता समीर विग को हिरासत में लिया गया है।

और पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एलओसी पार करने वाला जवान दोषी करार

वर्मा ने कहा कि हिरासत में लिये गये दोनों आरोप गोविंद नगर के रहने वाले हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के सदर बाजार के 'गुब्बारे वाली गली' से गुब्बारा खरीदा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम दिल्ली भेजा गया है।

कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 'आई लव पाकिस्तान' लिखा गुब्बारा मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

और पढ़ें: ताज की सफाई पर औवेसी का तंज, कहा- पार्टी नेताओं के दिमाग की सफाई करवाएं सीएम