logo-image

आजम के बेटे अबदुल्ला आजम आज होंगे हाईकोर्ट में पेश, ये है मामला

रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के विधायक बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होगी.

Updated on: 26 Aug 2019, 11:05 AM

प्रयागराज:

रामपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के विधायक बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में सुनवाई होगी. अब्दुल्ला आजम खान अपना बयान दर्ज करवाने के लिए आज इलाहाबद हाईकोर्ट में हाजिर होंगे.

यह भी पढ़ें- नाले में पड़ी हुई थी बच्ची, सिपाही ने बचाया और पत्नी संग गोद ले लिया, देखें Photos

31 जुलाई को इस मामले में सुनवाई हुई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 26 अगस्त को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने को कहा. इससे पहले इस मामले में आजम खान की पत्नी ताजीन फातिमा, लखनऊ के क्वीन मैरी हॉस्पिटल में कां करने वाली डॉक्टर उमा सिंह और सेंट पॉल स्कूल (रामपुर) के पूर्व प्रधानाचार्य, डायरेक्टर व अन्य लोगों के बायन दर्ज किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 खत्म हुआ, अब अगला नंबर नक्सलवाद का: केशव प्रसाद मौर्या

स्वार से विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ रामपुर के नवाब काजिम अली ने चुनाव याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया कि आजम खान ने गलत जन्मतिथि दर्ज करवा कर चुनाव लड़ा है. इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द किया जाए. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस एसपी केशरवानी की एकलपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की दो जन्म तिथि आए हैं. पहले में उनका जन्म लखनऊ का तो वहीं दूसरे में रामपुर दिखाया गया है. अब्दुल्ला आजम का जन्म प्रमाण पत्क रामपुर नगर पालिका परिषद ने 28 जून 2012 को जारी किया था. उस समय उनकी जन्मतिथि का साल 1993 दिखाया गया था. इसके बाद दूसरे में उनका जन्म लखनऊ का क्वीन मैरी हॉस्पिटल दिखाया गया. जहां उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दिखाई गई.