logo-image

आज़म खान (Azam Khan) अपने परिवार के साथ पहुंचे थाने, जानें वजह

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) पुलिस स्टेशन बयान दर्ज कराने पहुंचे.

Updated on: 02 Oct 2019, 04:22 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) पुलिस स्टेशन बयान दर्ज कराने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम भी पहुंचे हैं. इन लोगों का बयान भी दर्ज होगा.

रामपुर के महिला थाने में एसआईटी (SIT )आजम खान (Azam Khan)  से पूछताछ कर रही है. जौहर यूनिवर्सिटी (Johar university) से जुड़े कई मामलों में उनसे पूछताछ हो रही है.

बता दें कि रामपुर के आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जा ने के मामले में दर्ज 27 मुकदमों में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया था.

इसे भी पढ़ें:पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का आतंकवादी गिरफ्तार

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी आजम खान अपने पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉक्टर तंजीन फातिमा और पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ एसआईटी के सामने पेश हुए थे. आधा घंटा महिला थाने में रहे आजम ने अफसरों से कहा कि मेरे खिलाफ दर्ज सारे मुकदमे झूठे हैं. अफसरों ने आजम से 90 सवालों के जवाब मांगे हैं.