logo-image

आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका, 5 मामलों में अग्रिम जमानत याचिका खारिज

समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है.

Updated on: 05 Sep 2019, 03:13 PM

रामपुर:

समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. गुरुवार को आजम खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. रामपुर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 5 मामलों में आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल, 3 मंडल के लिए एक चीफ जोन इंचार्ज की व्यवस्था खत्म

सपा सांसद आजम खान अग्रिम जमानत के लिए रामपुर की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचे थे. जिस पर सुनवाई करते हुए  बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. जोहर यूनिवर्सिटी में जमीन कब्जा करने को लेकर आजम खान पर मुकदमे चल रहे हैं. बता दें, सपा सांसद पर पांच किसानों ने जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ेंः DGP ओपी सिंह नहीं लेंगे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की मानद उपाधि, इसलिए किया इनकार

गौरतलब है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन पर भू-माफिया तक का टैग लग चुका है. उनके खिलाफ रामपुर में अबतक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. ऐसे में आजम खान पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव हाल ही में आजम खान का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि आजम के खिलाफ जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर मामला ठीक नहीं होता है तो पूरी पार्टी आंदोलन करेगी.

यह वीडियो देखेंः