logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आपका पत्ता काटेगी'

सपा सरकार के वक्त बने लोकभवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसे लेकर लगातार समाजवादी पार्टी निशाना साधती रही है.

Updated on: 25 Dec 2019, 11:52 AM

लखनऊ:

सपा सरकार के वक्त बने लोकभवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसे लेकर लगातार समाजवादी पार्टी निशाना साधती रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट करके फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा 'दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है.'

दरअसल सपा सरकार में बने लोकभवन के सामने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई गई है. इस पर हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम योगी ने खुद कोई काम नहीं किया है. हमारा ही काम वह प्रधानमंत्री को दिखाएंगे. हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री सपा सरकार में बने लोकभवन को देखने के लिए आ रहे हैं.

इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा था कि 'लोकभवन प्रदेश का है न कि सपा का. वह समाजवादी पार्टी के पैसे से नहीं बल्कि राज्य सरकार के पैसे से बना है. अखिलेश यादव अभी भी सीएम आवास और सत्ता को भूल नहीं पाए हैं'.

यह भी पढ़ें- चार हजार किलो की है अटल जी की प्रतिमा, पीएम मोदी आज करेंगे अनावरण

अब बुधवार को फिर से अखिलेश यादव ने अपनी बात दोहराई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण. दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है.'