logo-image

अखिलेश यादव का रास्ता रोकने वाले अफसरों को मिली जान से मारने की धमकी

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का रास्ता को रोकने वाले एडीएम और सीओ को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है

Updated on: 14 Feb 2019, 07:09 AM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का रास्ता को रोकने वाले एडीएम और सीओ को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है. फेसबुक पर एडीएम और सीओ की फोटो को टैग कर दी गई है. फेसबुक पर लिखा गया इन दो अफसरों का तो पक्का मर्डर होगा. वहीं, डीएम लखनऊ ने एसएसपी को दोनों अफसरों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें ः अखिलेश प्रकरण : राज्यपाल से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहीं ये बड़ी बातें

लखनऊ एयरपोर्ट के वीआईपी हैंगर पर अखिलेश यादव को एडीएम और सीओ ने रोका था. इस पर सपाइयों ने सड़क से लेकर संसद तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे कई सपाइयों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. सड़क के बाद अब सोशल मीडिया पर अखिलेश के फॉलोअर्स अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं. फेसबुक पर एडीएम और सीओ की फोटो को टैग कर धमकी दी गई. इसमें लिखा गया कि अब इन दोनों अफसरों का मर्डर पक्का होगा. इस पर लखनऊ के डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को निर्देश दिए कि इन दोनों अफसरों को सख्त मुहैया कराए जाएं. गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय जा रहे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. राज्यपाल से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि एडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया. यही नहीं पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए.