logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

योगी सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना, शिवपाल पर कुछ भी बोलने से इनकार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

Updated on: 21 Nov 2019, 03:10 PM

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सरकार बताए कि आखिर किसानों का धान कब खरीदी जाएगा. नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा, प्रदेश की सड़के गड्ढामुक्त कब होंगे.

यह भी पढ़ें- पिता को याद करके भावुक हुईं MLA आदिति, लिखा 'मिस यू पापा, लव यू पापा'

अखिलेश यादव ने कहा कि आज भी आम आदमी सिर्फ समाजवादी पार्टी की चलाई जा रही योजनाओं को जानता है. डायल 100 का नंबर बदला गया है लेकिन योजना समाजवादी सरकार की ही चलाई हुई है. चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2022 अभी बहुत दूर है. इस बीच न जाने कितने मुख्यमंत्री पद के लोग आएंगे.

यह भी पढ़ें- 'संसदीय समिति में आतंकी! भगवान राम भी देश नहीं बचा सकते', साध्‍वी प्रज्ञा को लेकर भड़की कांग्रेस

हालांकि शिवपाल के साथ गठबंधन पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बनानी है इसकी तैयारी की जाएगी. महाराष्ट्र में गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की संख्या सिर्फ 2 है. इस लिए वह सरकार नहीं बना सकते. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वहां कोई न कोई गठबंधन सरकार बन जाएगी.