logo-image

सरकार हिंदुओं की होती तो राम मंदिर बन गया होता, अगली सरकार हिंदुओं की बनेगी : प्रवीण तोगड़िया

विश्वनाथ मन्दिर के चल रहे कार्यों को देख कर उन्होंने कहा प्राचीन मंदिर टूटना नहीं चाहिए

Updated on: 07 Mar 2019, 11:14 AM

वाराणसी:

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia)  वाराणसी (Varanasi) में विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को पहुंचे थे. प्रवीण तोगड़िया ने वाराणसी में दिये एक बयान के बाद नयी सियासत को जन्‍म दिया है एयर स्ट्राइक के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 52 महीनों के कार्यकाल में 481 सैनिक मारे गए. जबकि सरहद पर एक भी सैनिक नहीं मरना चाहिए था, आतंकी हमला देश मे नहीं होना चाहिए. जरूरत पड़े तो पाकिस्तान का निशान मिटा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में भगवाधारी ने कश्मीरी युवकों को पीटा, वीडियो वायरल

विश्वनाथ मन्दिर के चल रहे कार्यों को देख कर उन्होंने कहा प्राचीन मंदिर टूटना नहीं चाहिए. उसका प्राचीन स्वरूप हमारी पहचान है, बाकी आप यात्रियों के लिए व्यवस्था बनाते रहे. लेकिन अब देख कर लगता है कि कुछ ज्यादा ही काम हो गया है. क्या आप लोकसभा लड़ेंगे के सवाल पर तोगड़िया बोले कि ये सरकार हिंदुओं की होती तो राम मंदिर बन गया होता, अगली सरकार हिंदुओं की बनेगी.

यह भी पढ़ें- अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता मारने के बाद BJP सांसद शरद त्रिपाठी ने ये कहा

अभिनंदन के सवाल पर तोगड़िया ने कहा वो आ गया अच्छा है, लेकिन महराष्ट्र का जाधव अभी भी पाक जेल में है. गुजरात के सैकड़ो मछुआरे पाक जेल में है. उनको भी लाकर अभिनंदन करना चाहिए.

भावुक हुए तोगड़िया, कहा- मेरे एनकाउंटर की थी साजिश, देखें VIDEO